Rail Roko Andolan: किसानों का आंदोलन हुआ खत्म, रेल यातायात हुई शुरू, ये ट्रेन कल रहेगी रद्द
किसान आंदोलन समाप्त होने से दुबारा रेल यातायात बहाल हो चुकी है। रैक की अनुपलब्धता के कारण रेल सेवा कर दी गई थी रद्द। उत्तर रेलवे क्षेत्र में किसान आंदोलन के समाप्त होने से रेल यातायात बहाल हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रैक की अनुपलब्धता के कारण गाड़ी संख्या 14653 हिसार–अमृतसर रेलसेवा दिनांक 01.10.23 को रद्द रहेगी।

जागरण संवाददाता, हिसार। Train Resumed किसान आंदोलन (Farmer Protest) समाप्त होने से दुबारा रेल यातायात हुई बहाल। रैक की अनुपलब्धता के कारण रेल सेवा कर दी गई थी रद्द। उत्तर रेलवे क्षेत्र में किसान आंदोलन के समाप्त होने से रेल यातायात बहाल हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रैक की अनुपलब्धता के कारण गाड़ी संख्या 14 653, हिसार–अमृतसर रेलसेवा दिनांक 01.10.23 को रद्द रहेगी।
आंदोलन से कई राज्यो में रेलवे हुई थी प्रभावित
बता दें कि पंजाब में बीते वीरवार से किसानों के रेल रोको आंदोलन (Punjab Farmers Rail Roko Andolan) के कारण कई रेलगाड़ियां रद्द थीं। किसानों के रेलवे स्टेशनों की पटरियों पर प्रदर्शन करने से पंजाब ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी रेलवे प्रभावित हुआ है। रेलवे ने जहां 29 सितंबर को 145 ट्रेनों को रद्द कर दिया था। वहीं 30 सितंबर को भी 27 ट्रेनें रद्द रहीं। इस आंदोलन के कारण अब तक 263 कुल गाड़ियां प्रभावित हुई हैं।
यात्रियों को करना पड़ा था परेशानी का सामना
इस आंदोलन के कारण रेल यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्रियों को दूसरे यातायात माध्यमों से अपने गंतव्य तक जाना पड़ा। इस कारण रेलवे को भी काफी भारी नुकसान हुआ, जबकि कई यात्रियों ने अपने रिफंड भी लिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।